आसनसोल(ASANSOL): आसनसोल मंडल के बर्द्धमान-आसनसोल खंड के दुर्गापुर में नॉन-इंटरलॉकिंग संशोधन किया गया है. गुरुवार को ट्रेनों के प्रभावित रहने की जानकारी जारी की गयी है. इसमें धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनें शामिल है. 23 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस ढाई घंटे, 23 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 11448 हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस 2.15 घंटे, 23 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 12305 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 45 मिनट, 21 नवंबर को प्रस्थान करने वाली पांच घंटे 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस, 22 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 12988 अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस को 4.50 घंटे, 22 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 12354 लाल कुआं-हावड़ा एक्सप्रेस 2.15 घंटे तक पुनर्निर्धारित किया जायेगा.
इन ट्रेनों को पुनर्बहाल किया गया
ट्रेनें जिन्हें पहले पुनर्निर्धारित के रूप में अधिसूचित किया गया था, अब अपने सामान्य मार्ग पर चलेंगी. इसमें 23 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 23 को प्रस्थान करने वाली 12259 सियालदह-बीकानेर एसी दुरंतो एक्सप्रेस, 23 को प्रस्थान करने वाली 22304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, 22 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, 18 और 20 को प्रस्थान करने वाली 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस, 20 व 22 को प्रस्थान करने वाली 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस आदि शामिल है.
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

