आसनसोल मंडल में “मेरा अमृत स्टेशन” व “ऑपरेशन सिंदूर – वीरता की मिसाल” विषयों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन…

आसनसोल मंडल में “मेरा अमृत स्टेशन” व “ऑपरेशन सिंदूर – वीरता की मिसाल” विषयों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन…

कोलकाता(KOLKATA): भारतीय रेलवे द्वारा देशभर में युवाओं को राष्ट्र निर्माण की थीमों से जोड़ने एवं रेलवे स्टेशनों के रूपांतरण की यात्रा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से “मेरा अमृत स्टेशन” एवं “ऑपरेशन सिंदूर – वीरता की मिसाल” विषयों पर विद्यालयी छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में, पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा शंकरपुर एवं पानागढ़ क्षेत्र के चार विद्यालयों—सनराइज एकेडमी एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल (शंकरपुर), तथा पीएम केंद्र विद्यालय एवं शारदा विद्यापीठ (पानागढ़)—में ड्राइंग, निबंध लेखन एवं भाषण की तीन श्रेणियों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता एवं देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करते हुए रेलवे अवसंरचना के विकास एवं सशस्त्र बलों की वीरता को उजागर करना था।

इन विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कलाकृतियों, विचारपूर्ण निबंधों एवं ओजस्वी भाषणों के माध्यम से अपनी प्रतिभा और विषयों की गहरी समझ का परिचय दिया। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों में देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी।

चारों विद्यालयों से कुल 36 विजेताओं का चयन विभिन्न श्रेणियों में किया गया है। इन प्रतिभाशाली छात्रों को शंकरपुर एवं पानागढ़ स्टेशनों के उद्घाटन समारोह के दौरान माननीय गणमान्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। ये स्टेशन हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उन्नत किए गए हैं।

यह पहल न केवल छात्रों में गर्व एवं जागरूकता की भावना को बढ़ावा देती है, बल्कि रूपांतरण एवं वीरता के इन प्रेरणादायक विषयों का भी उत्सव है।

NEWSANP के लिए कोलकाता से अतीक रहमान की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *