आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना के नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत रहमान पाड़ा इलाके मे देर शाम एक मोटर साईकल पर सवार दो युवकों ने रहमान पाड़ा इलाके के ही रहने वाले आसनसोल नगर निगम के कुलटी बोरो कार्यालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी जावेद बारी की देर शाम गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए, जिस घटना की पूरी तस्वीर सिसिटीवी कैमरे मे कैद हो गई है, जिसमे यह साफ देखा जा सकता है की आरोपी पहले से ही प्री प्लान होकर जावेद का इंतजार कर रहे थे, उनको मालूम था की जावेद उसी रास्ते से गुजरेगा, जैसे ही जावेद उस रास्ते से गुजरा हत्यारों ने पीछे से जाकर जावेद के कंपट्टी मे बंदूक सटाई और गोली चला दी, जिसके बाद जावेद जमीन पर गिर गया और फिर हत्यारों ने अपनी बाईक स्पीड की और तेजी से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, सिसिटीवी फुटेज से यह साफ पता चल रहा है की हत्यारे नवसीखिए नही बल्कि कोई प्रोफ़ेसनल सूटर थे, जिन्होंने जावेद को जिस तरह गोली मारी और उस हेड पॉइंट को चुना जिस जगह गोली लगने से किसी भी इंसान का बचना नामुमकिन है, फिलहाल यह जाँच का विषय है, जबतक आरोपी पकड़े नही जाते तबतक यह कह पाना बहोत मुश्किल है की हत्यारे किस टाईप के थे और कितने कुख्यात थे, फिलहाल घटना की खबर सुन मौके पर भारी संख्या मे लोगों की भीड़ उमड़ गई, वहीं पुलिस ने भी मौके पर लोगों की उमड़ती भीड़ को देख भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती कर दी यह सोंचकर की कहीं घटना को लेकर कोई तनावपूर्ण स्थिति ना बन जाए, फिलहाल स्थानीय लोगों व नेताओं ने इलाके मे घटी इस घटना को लेकर काफी निंदा की है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की है, वहीं इस मामले मे यह भी पता चला है की मृतक का सिलीगुड़ी मे कुछ जमीन था, जिस जमीन को लेकर जावेद और उसके रिश्तेदारों के बिच 2024 से झमेला चल रहा था, जिस झमेले को लेकर एक तरफ जहाँ जावेद ने अपनी एक महिला रिस्तेदार ममेरी बहन फरहान नाज के ऊपर फर्जी पवार बनाकर 38 डिसमिल जमीन को बेचने के लिये ग्राहक ढूंढने का आरोप लगाया है, तो वहीं दूसरी ओर फरहान ने अपने रिस्तेदार मामा जावेद के ऊपर बिकी हुई जमीन को दोबारा बेचने के लिये ग्राहक ढूंढने के लिये कहकर 6 लाख 30 हजार रुपए अपनी भांजी फरहान नाज से लेकर फर्जी पावर देने का आरोप लगाया है, जो मामला आसनसोल न्यालय मे चल रहा है, यहीं नही सिलीगुड़ी मे जावेद के और भी जमीन थे, जिन जमीनो को लेकर जावेद के रिस्तेदार ही नही बल्कि वहाँ के कई जमीन कारोबारियों से भी जावेद के रिश्ते बंते बिगड़ते रहते थे, ऐसे मे पुलिस को यह सक है की जावेद की हत्या जमीन विवाद को लेकर तो नही हुई है, क्योंकि जावेद की आसनसोल मे किसी के साथ कोई दुश्मनी नही थी और ना ही किसी के साथ उसको कोई बैर था, वह डिउटी जाता और डिउटी से सीधा वापस घर आता, वह इलाके मे ज्यादा किसी से कोई लगाव भी नही रखता था और ज्यादा से ज्यादा अपना समय अपने परिवार के साथ बीतता था, जावेद का कुछ साल पहले एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद से उसकी स्वास्थ्य ज्यादा कुछ ठीक नही रहती थी, घटना के बाद से जावेद के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, उन्होंने न्याय की मांग की है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की है.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

