पश्चिम बंगाल(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल के आसनसोल ही नही बल्कि अब पूर्व बर्दवान जिले के कालना बर्दवान रूट की चलने वाली निजी यात्री बस मालिकों ने सड़कों पर लगे अत्यधिक स्पीड ब्रेकर हटाने की मांग की है, उन्होंने बस मे सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को हो रही भारी दिक्कतों का सामना करने का हवाला भी दिया है, बस मालिकों और बस के कर्मचारियों का आरोप है कि काल ना और बर्दवान के मध्य सड़क पर पचास से ज्यादा स्पीड ब्रेकर के होने से बस चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.प्रतिदिन इन स्पीड ब्रेकर के कारण बस का टाइम टेबिल मार खा रहा है जिसके कारण हम लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. बस चालक हरे कृष्ण घोष का कहना है कि आज सुबह से ही हम लोग इस रूट की सभी यात्री बसों को लेकर धात्री ग्राम के पास खड़ा कर दिया है. पुलिस बस चलवाने की कोशिश कर रही है लेकिन हम लोग इस समस्या के समाधान नहीं होने तक बस चलाने को लेकर अडिग रहेंगे. हालांकि पुलिस बस मालिकों से लगातार बातचीत कर समस्या का हल निकालने की कोशिश में जुटी हुई है. सुबह से यात्री बसों के नहीं चलने से दैनिक यात्रियों की परेशानी बढ़ी है.
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अतीक रहमान की रिपोर्ट

