राजगंज में पहली महिला थाना प्रभारी ने ग्रहण किया पदभार
धनबाद (DHANBAD)धनबाद के राजगंज थाना में पहली बार महिला थाना प्रभारी ने पदभार ग्रहण किया है। क्षेत्र की पहली महिला थाना प्रभारी आलिशा अग्रवाल इससे पूर्व सिमडेगा में कार्यरत थी। 2018 बैच की सब इंस्पेक्टर आलिशा ने बताया कि वह पहली बार महिला थाना का पद संभाल रही हैं। महिला उत्पीड़न मामलों में पीड़ितों को न्याय दिलाना होगी।
बच्चों को यौन शोषण से बचाव के लिए उन्हें काेमल फिल्म दिखाकर जागरूक किया जाएगा,गुड टच एवं बैड टच की दी जाएगी जानकारी
थाना प्रभारी आलिशा अग्रवाल कहती हैं कि हमने जो पुलिस डिपार्टमेंट में रहते हुए अनुभव प्राप्त किया है और वरीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है उसमें हमने यह पाया है कि महिला थाना का दायित्व किसी के घर को जोड़ना है ना कि तोड़ना। एफआईआर दर्ज किया जाना अंतिम विकल्प है। हमारी कोशिश होगी कि किसी का घर नहीं टूटे। घर बसाने का अनुभूति काफी सुखद होता है।
आलिशा ने बताया कि यौन हिंसा, दहेज के लिए मारपीट, घरेलू हिंसा जैसे मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। महिला थाना आने वाली औरतें इस उम्मीद से अपनी व्यथा कहने पहुंचती हैं कि वह महिला पुलिस पदाधिकारी के पास खुलकर अपनी बातों को रखेंगी। महिला होने के नाते उनके दुख दर्द में न्याय करेगी। वैसे पीड़ित महिलाओं को बतौर पुलिस पदाधिकारी वह निराश नहीं करना चाहती।
NEWS ANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट