हम बदल देंगे झारखंड की तस्वीर और तकदीर : केंद्रीय कृषि मंत्री
बोकारो :(BOKARO )बोकारो में भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन सभा में केंद्रीय कृषि मंत्री ने जेएमएम सरकार पर जमकर बरसे और सरकार को विकास विरोधी बताया। इस परिवर्तन सभा में गरजते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संघर्ष की शंख फूंका गया है वचन दे रहा हूं आपने आशीर्वाद दिया तो हम झारखंड की तस्वीर और तकदीर को बदल देंगे
भगवान कृष्ण ने कहा था कि जब-जब धर्म की हानि होगी जब -जब पाप बढ़ेगा तो दुष्टो का संहार करने के लिए मैं बार-बार आऊंगा। इसलिए एसे दुराचारी सरकार को उखाड़ फेंकने की आज जरूरत है आज जितिया पर्व है सभी मताए बहने अपने बच्चों के लिए उपवास की है लेकिन इस झामुमो कांग्रेस और राजद की सरकार ने कहा था कि युवाओं को 5 लाख नौकरी देंगे। इस सपने को लेकर कई युवा दौड़े वही मां ने भी सपना संजोग कर रखी थी कि बेटा वर्दी पहन कर आएगा लेकिन वह कफ़न में लिपटा हुआ आया ,इस लालची सरकार ने बोकारो के विकास को रोकने के लिए योजनाओं पर परमिशन नहीं दिया जल जीवन का पैसा यह सरकार खा गई। अगर हमारी सरकार बनती है तो तीन महीने में हवाई अड्डा का विस्तार हम करके रहेंगे
बोकारो की विस्थापन की जो समस्या है इसको हम लोग दूर करेंगे आज रोटी, बेटी संकट में है आज रोहिंग्या मुसलमान घुसपैठिए विदेशी ताकते अपनी धरती और इस माटी के संसाधन पर कब्जा कर रहे हैं 5 -10 साल में यह इलाका विदेशी बहुमुल्य हो जाएगें। हमारी बेटियों का जबरन धर्मांतरण करवाया जा रहा है 50 -50 टुकड़े करके फेंक दिया जा रहा है। ऐसे घुसपैठियों को हम चुन चुन कर बाहर निकालेंगे। रोजगार जो 2 लाख 87 हजार पद की रिक्तियां खाली है हमारी पहली कैबिनेट की बैठक में घोषणा कर सभी सीटो को भरने का एलान करेंगे।
चुनाव आ गए हैं तो सभी महिलाओं को यह हेमंत सरकार एक हजार रूपया दे रही है लेकिन हम सभी महिलाओं को दुगना पैसा डालेंगे। इस लिए आप सभी कमल के फूल को बटन दबाइए,रोटी को भी बचाएंगे बेटी को भी बचाएंगे और इस माटी को भी बचाएंगे इस सरकार को उखाड़ कर चैन की सांस लेंगे। आप हमें समर्थन दीजिए हम परिवर्तन देंगे। न सहेंगे न कहेंगे बदल कर रहेगे भाजपा द्वारा परिवर्तन सभा बोकारो के सेक्टर 1बी मैदान में आयोजित किया गया।
इस सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रिय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित हुए तथा इस परिवर्तन सभा में धनबाद सांसद ढुलू महतो बोकारो विधायक बिरंची नारायण, औरंगाबाद के सासंद सुशील सिंह,गिरीडीह के पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय, रोहित लाल सिंह, कुमार अमित सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे। इसकी शुरुआत पंडितो द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ की गई। सभा की शुरुआत बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि जेएमएम की सरकार चंपई सोरेन के साथ क्या किया यह आपलोग भली भांति जानते हैं सता की लालची सरकार चंपई सोरेन को भी नहीं बख्शा और उसको भी पार्टी से निकाल फेका,यह पति-पत्नी की सरकार है दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन को भी इन लोगों ने क्या-क्या नहीं किया और उसको भी मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया गया जब यह सरकार अपने घर में अपनी भाभी और अपनों के साथ ऐसा वर्ताव कर सकती है तो जनता के साथ क्या करेगी।
एक तरफ अधर्म की राह है और दुसरी तरफ सत्य प्रभु श्री राम के पथ पर चलने वाले लोग अब आप लोगो को यह खुद तय करना होगा कि अधर्म के राह पर चले या सत्य प्रभु श्री राम के पथ पर चले, आज सत्ता पक्ष के विधायक के पास से करोडो रूपए पकडा रहे है और कुछ ऐसे सता पक्ष के विधायक भी है जिनके ऊपर करोड़ रूपया खर्च किया जा रहा है राज्य को लूटने के लिए पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है।
NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट