धनबाद(DHANBAD): भारतीय जनता पार्टी के धनबाद विधानसभा प्रत्याशी राज सिन्हा जनसंपर्क अभियान के दौरान आज संध्या कतरास रोड स्थित स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे। जहां कोलफील्ड गुजराती समाज ने राज सिन्हा को फूल माला पहनाकर तथा विजय तिलक लगाकर उनका स्वागत किया..
सिन्हा ने स्वामीनारायण मंदिर में घनश्याम महाराज, राधा कृष्ण, लक्ष्मी नारायण देव, कष्टभंजन देव, विघ्न-विनाशक तथा नीलकंठ महादेव से आशीर्वाद प्राप्त किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आपके सम्मान और विश्वास को ठेस नहीं पहुंचने दूंगा। जब भी आप चाहेंगे, मुझे अपने साथ पाएंगे। कहा कि आपने मुझे नैतिक शक्ति प्रदान की है..
जहां भी जनसंपर्क करता हूं लोग मुझे उत्साह से तीसरे टर्म के लिए स्वीकार कर रहे हैं। लोगों का प्यार और समर्थन ही मेरी पूंजी है। मौके पर कोलफील्ड गुजराती समाज की अध्यक्ष रीटा बेन चावड़ा, समिता परमार, तेजल देसाई, सेना रावल, नरोत्तम चौहान, किशोर परमार, यमेश त्रिवेदी, भावेश ठक्कर, नितिन भट्ट, किरिट चौहान, दीपेश याज्ञनिक, शैलेश रावल, देवेश बोल, हिमांशु दोशी सहित बड़ी संख्या में गुजराती समाज के सदस्य मौजूद थे..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट