टुंडी(TUNDI), रतनपुर पंचायत भवन में बुधवार को आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक मथुरा प्रसाद महतो,जिला परिषद सदस्य मीना हेंब्रम,मुखिया गरीबन बीवी,पंचायत समिति सदस्य भागीरथ महतो ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में विधायक ने सरकार की लाभकारी योजनाओं की विस्तार से उपस्थित लोगो को जानकारी दी।इस दौरान कई स्वीकृत पत्रों का भी वितरण किया।कार्यक्रम से जब विधायक जी चले गए तो दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया।
दरअसल में कुछ आवेदक लोग पंचायत समिति सदस्य के माध्यम से विधायक से मिलना चाहते थे, पर उन्हें कुछ लोगो ने मिलने नही दिया गया।
इस कारण दोनो पक्ष के लोग काफी देर तक तू तू मैं मैं करते रहे,बाद में बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया,सी ओ जितेंद्र प्रसाद और प्रबुद्ध ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।इसी दौरान अतिरिक्त पुलिस बल को भी पंचायत भवन बुला लिया गया था।
NEWS ANP के लिए टुंडी से चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट

