वहीं इस घटना से आदिवासी समाज में भारी आक्रोश में है ..सभी लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि युवती के घर पर जब अपराधियों ने धावा बोला था तब युवती ने अपने आपको बचाने की भरपूर कोशिश की थी इस दौरान युवती ने अपने भाई को दर्जनों बार बार कॉल किया था लेकिन फुटबॉल खेल में व्यस्त रहने के कारण भाई फोन के रिसीव नहीं कर पाया। वही इस दौरान युवती ने पुलिस के टोल फ्री नंबर 112 पर भी कॉल की थी, लेकिन वहा से भी युवती को निराशा हाथ लगा , अपने आप को बचाने के लिए युवती अपराधी से जंग लड़ती रही काफी देर लड़ने के बाद युवती अपनी जान गंवा दी…
ध्यान देने वाली बात ये है कि अभी हाल ही में कोलकाता आरजीकर अस्पताल में मेडिकल छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना से देश भर में उबाल है..ऐसे में धनबाद पुलिस को महिलाओं से जुड़े अपराध को लेकर खास कदम उठाना होगा…
NEWS ANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट…

