रांची(RANCHI): राज्य सरकार ने आठ IPS अधिकारियों को उनके कार्यों के अतिरिक्त रिक्त पड़े पदों का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।इसके अलावा महिला एवं बालविकास विभाग में तबादले किए गए हैं।
इन्हें मिला है अतिरिक्त प्रभार
जैप 10 के कमांडेंट सौरभ को जैप वन के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार।
ग्रमीण एसपी धनबाद कपिल चौधरी को जैप 3 गोविंदपुर के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार।
एसपी जामताड़ा राज कुमार मेहता को IRB-1 जामताड़ा के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार।
एसपी चतरा सुमित कुमार अग्रवाल को IRB-3 चतरा का अतिरिक्त प्रभार।
एसपी गुमला हरीश बिन जमा को IRB-5 गुमला का अतिरिक्त प्रभार।
एसपी गोड्डा मुकेश कुमार को IRB-8 गोड्डा के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार।
सिटी एसपी धनबाद ऋत्विक श्रीवास्तव को एसपी रेल धनबाद का अतिरिक्त प्रभार।एसपी ग्रामीण जमशेदपुर ऋषभ गर्ग को एसपी रेल जमशेदपुर का अतिरिक्त प्रभार।
महिला एवं बाल विकास विभाग में तबादले
महिला एवं बाल विकास विभाग ने 20 बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों तथा चार जिला समाज कल्याण पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह को खूंटी से स्थानांतरित करते हुए विभाग में सहायक निदेशक बनाया गया है। वहीं चतरा की जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की झारखंड महिला विकास समिति में प्रतिनियुक्ति रद कर दी गई है।
इसी तरह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप का स्थानांतरण गिरिडीह से धनबाद तथा अनिता कुजूर का लोहरदगा से गिरिडीह किया गया है। विभाग ने 31 जुलाई की तिथि से इसकी अधिसूचना जारी की है।
NEWSANP के लिए झारखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

