मुंबई : भारत के सिनेमा में रजनीकांत इकलौते हीरो हैं जो 74 साल की उम्र में भी बतौर हीरो पर्दे पर आते हैं और सोलो हिट देकर धूम मचा देते हैं. रजनीकांत ने अपने करियर में 164 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इनमें से ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया है. बीते साल 2023 में रिलीज हुई रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म ‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठा दिया था. इस फिल्म की कमाई के आगे बड़े-बड़े यंगस्टर्स की फिल्में फीकी पड़ गईं थीं
रजनीकांत की उम्र तो ढली लेकिन करियर नहीं ढला. रजनीकांत जेलर फिल्म में बतौर हीरो आए और बड़े-बड़े हीरोज की हवा निकाल कर 600 करोड़ रुपयों की कमाई कर ले गए. डायरेक्टर नेलसन दिलीपकुमार की इस फिल्म में 74 साल के रजनीकांत ने लीड रोल निभाया था। ‘अन्नाथी’ आई थी.
इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया था. रजनीकांत की करियर जर्नी भी काफी दिलचस्प रही है. साल 1975 में फिल्म ‘अपूर्वा रागांगल’ से रजनीकान्त ने अपने कैरियर की शुरुआत।
इससे पहले रजनीकांत बस में कंडेक्टर का काम करते थे. अपने खास अंदाज में यात्रियों का टिकट काटने वाले रजनीकांत काफी फेमस कंडक्टर हुआ करते थे. इसके बाद रजनीकांत ने फिल्मों की यात्रा शुरू की और चंद सालों में ही सुपरस्टार बन गए. अब रजनीकांत देश के इकलौते सुपरस्टार हैं जो 74 साल की उम्र में भी बतौर हीरो फिल्में रिलीज कराते हैं।
चौंकाने वाली बात ये है कि 74 साल की उम्र में भी रजनीकांत का जलवा कम नहीं हुआ है. आज भी दक्षिण भारत में लोग रजनीकांत को मसीहा के तौर पर देखते हैं.
सिनेमा के इस लेजेंड को बॉलीवुड के सभी सितारे भी नमन करते हैं.
सांवला रंग, उजड़े बाल और उम्रदराज चेहरा भी जब पर्दे पर हीरो बनता है तो पब्लिक जमकर सीटियां पीटती है. रजनीकांत की दीवानगी का एक सबूत उनके नाम पर बने मंदिर भी बताते हैं. रजनीकांत की दीवानगी फिल्म के रिलीज से पहले ही देखने को मिलती है.
सिनेमाघरों में रजनीकांत के पोस्टर्स पर फैन्स आज भी रिलीज से पहले दूध से नहलाते नजर आ जाते हैं.
74 साल के सुपरस्टार रजनीकांत आज भी लीड हीरो में अच्छे-अच्छे यंगस्टर्स को धूल चटा देते हैं.
Posted inbirthday
आज बर्थ डे स्पेशल : उम्र ढली लेकिन करियर नहीं, 74 साल की उम्र में भी लीड हीरो बनकर दे डाली सुपरहिट फिल्म, 2023 में कूटे 600 करोड़ रुपये
