पुटकी(PUTKI): आजसू नगर अध्यक्ष जीतू पासवान ने वर्ष 2025 का पहला दिन करकेंद स्थित लेप्रोसी कॉलोनी गाँधी ग्राम के दिव्यांग लोगों के बीच भोजन का वितरण किया..
पासवन ने कहा कि जरूरतमंद लोगो कि मदद कर प्रत्येक वर्ष नववर्ष की शुरुआत करता हूं।साथ ही कहा कि यह एक छोटा सा प्रयास हैं, जिससे इनके चेहरे पर मुस्कान ला सकें। यह हमारे लिए एक खुशी भरा अनुभव हैं और उनकी मुस्कान ने हमें सिखाया कि खुशियां बांटने से ही बढ़ती हैं। हमारा यह प्रयास भले ही छोटा था, लेकिन दिल से किया गया..
मौके पर आजसू महानगर उपाध्यक्ष संतोष पासवान, सूरज पासवान,सुदामा पासवान, संतोष महतो,बबलू पासवान, अमर महतो आदि..
NEWSANP के लिए पुटकी से तपिश पाॅलिट की रिपोर्ट