सिन्दरी , धनबाद (Sindri, Dhanbad)। सिन्दरी शहरपुरा स्थित इंटक कार्यालय में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र सिंदरी नगर कांग्रेस कमेटी की नगर अध्यक्ष श्री अजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त प्रभारी श्री जोगेंद्र सिंह जोगी उपस्थित हुए जिसमें सिंदरी विधानसभा के लिए निष्ठावान पांच कांग्रेस कर्मियों का सर्वसम्मति से नाम जिला कार्यालय को समर्पित किया गया।
अध्यक्ष अजय कुमार अपने संबोधन में विधानसभा चुनाव में इस बार सिंदरी से पार्टी के समर्पित व निष्ठावान उम्मीदवार बनाने हेतु पांच नाम को चयन कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, झारखंड प्रदेश कांग्रेस, धनबाद जिला कांग्रेस को निर्देशानुसार सौंप दिया गया , जिस किसी उम्मीदवार को पार्टी के द्वारा चयन किया जाएगा उन्हें समर्पण और लगन के भाव से पूरी मेहनत कर जिताने का हर संभव प्रयास किया जाएगा, ऐसा महसूस हो रहा है कि इस बार सिंदरी विधानसभा से किसी न किसी जमीनी कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया जाएगा और उनका जीत निश्चित होगा।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित श्री ओमप्रकाश जी रघुनाथ सिंह राहुल राज मुन्ना पांडे कमलेश तिवारी मुन्ना यादव ललन ठाकुर मनोज पांडे शैलेश कुमार पंडित मंजूर अंसारी मनोज घोष अशोक कुमार सिंह सुखदेव हसदा विजय सोरेन नकुल कुमार वर्मा सिद्धार्थ भट्टाचार्य इमरान खान श्रीमती रूबी कुमारी मुन्नी कुमारी मुस्कान कुमारी आरती कुमारी के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन बंटी कुमार बांसफ़ोर् ने किया।
NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।
विधानसभा चुनाव को लेकर सिन्दरी इन्टक कार्यालय में कांग्रेस ने किया बैठक..
