धनबाद(DHANBAD): आकानाघुटू आर.ओ.एम. के -4 बस्ती, मांझी थाना के पास आज दिनांक 11 जनवरी 2026 (रविवार) को सोहराय पर्व के अवसर पर दिसोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन पारंपरिक एवं श्रद्धापूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पुष्प माला अर्पित कर एवं कैंडल जलाकर उनके दीर्घायु होने की कामना की।
कार्यक्रम में आसपास के तीन गांवों से सैकड़ों आदिवासी युवा एवं बुजुर्ग शामिल हुए। उपस्थित प्रमुख लोगों में नुनुलाल टुडू, लोगेन हेंब्रम, हेन्दलाल टुडू, संजय बास्की, दीपक हेंब्रम, बबलू हंसदा, राजेंद्र टुडू, राजीव टुडू, शिव शंकर मुर्मू, नरेश सोरेन, अनिल सोरेन, शक्ति सोरेन, मिंदर मरांडी, राजन, अनिकेत, रवि टुडू सहित सैकड़ों आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान सोहराय पर्व की परंपराओं को निभाते हुए आदिवासी संस्कृति और एकता का संदेश दिया गया। उपस्थित लोगों ने दिसोम गुरु शिबू सोरेन के संघर्ष और आदिवासी समाज के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें समाज का मार्गदर्शक बताया।
NEWSANP के लिए भोला बाउरी की रिपोर्ट

