27 आईपीएल टिकट और 20 हजार 600 सौ रुपए नकद सहित दो मोबाईल जब्त…
कोलकाता(KOLKATA): पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान मे शनिवार को आईपीएल 18 2025 की आगाज हो चुकी है, ऐसे मे आईपीएल के उद्घाटन समारोह से पहले कोलकाता के गिरीश पार्क और न्यू मार्केट इलके से आईपीएल 18 2025 की टिकट ब्लैक मार्केटिंग करने के आरोप मे कोलकाता पुलिस ने करीब तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 23 आईपीएल टिकट 20 हजार 600 रुपए नकद दो मोबाईल भी बरामद हुआ है, बताया जा रहा है की कोलकाता के गिरीश पार्क थाना मे 33 वर्षीय धीरज माली ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस शिकायत मे उन्होंने पुलिस को बताया था की उन्होने सोसल मिडिया पर एक अश्वनी शर्मा नामक युवक का स्टेटस देखा था जिसमे यह दावा किया गया था की उनके पास आईपीएल 18 2025 KKR बनाम RCB के बिच होने वाले मैच का टिकट उपलब्ध है,जिससे उन्होंने सम्पर्क किया, अश्वनी ने उनको गिरीश पार्क बुलाया जहाँ वह गए तो उनकी मुलाक़ात पीयूष महेंद्र और कमाल हुसैन से हुई, जिन्होने उनको एक लिफाफा दिया जिस लिफाफे की क़ीमत उन्होंने करीब 20 हजार रुपए लिये, लिफाफे मे दो हजार के दो टिकट थे, साथ मे चार कमपलमेंट्री टिकट थे, टिकट तो धीरज माली ने उनसे ले लिये पर उनको लगा की वह ठग चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने गिरीश पार्क थाने मे आईपीएल टिकट के ब्लैक मार्केटिंग करने वाले दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी, जिस शिकायत पर गिरीश पार्क थाना पुलिस ने जाँच शुरू की और दोनों आरोपी पीयूष महेंद्र और कमाल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से पुलिस ने 17 आईपीएल का टिकट, 20 हजार 600 रुपए नकद रुपए सहित दो मोबाईल जब्त किया, वहीं कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके से भी न्यू मार्केट थाना पुलिस ने साहबज नाम के एक सक्स को आईपीएल टिकट के ब्लैक मार्केटिंग करने के आरोप मे गिरफ्तार किया, जिसके पास से पुलिस ने 6 आईपीएल टिकट बरामद किया है
फ़िल्मी सितारों ने अपना खूब जलवा बिखेरा एक तरफ जहाँ बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल ने अपने गानो के धुन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपने डांस से स्टेडियम मे जलवा बिखेर दिया, वहीं पंजाबी गायक करण औजला ने किर्केट के मैदान मे अपनी पंजाबी गानो से रंग जमा दिया, हालांकि आईपीएल के उद्घाटन समारोह की शुरुआत शाहरुख खान के भाषण के साथ हुई जिसके बाद शाहरुख खान ने मंच पर कोहली और रिंकू सिंह के साथ डांस किया। इसके अलावा मंच पर शाहरुख के साथ बीसीसीआई के पदाधिकारि भी नजर आए.
NEWSANP के लिए कोलकाता से अतीक रहमान की रिपोर्ट

