आईआईटी (आईएसएम) में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर सामूहिक गायन, प्रधानमंत्री का संबोधन भी सुना गया…

आईआईटी (आईएसएम) में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर सामूहिक गायन, प्रधानमंत्री का संबोधन भी सुना गया…

धनबाद(DHANBAD):देशभर में वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। इसके बाद प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री जी का संबोधन भी सुना।

कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा मंत्रालय एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार किया गया। यह कार्यक्रम एक साथ पेनमैन ऑडिटोरियम और गोल्डन जुबली लेक्चर थियेटर (GJLT) में हुआ।

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने पेनमैन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व किया, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र शामिल हुए। वहीं GJLT में यह आयोजन 35वें नेशनल कन्वेंशन ऑफ माइनिंग इंजीनियर्स और नेशनल सेमिनार “Mining and Environment – Quo Vadis 2070” के उद्घाटन समारोह के साथ आयोजित हुआ।

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर यह आयोजन प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की स्वीकृति के अनुसार वर्षभर चलने वाले राष्ट्रीय उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है।

आईआईटी (आईएसएम) में हुए इस कार्यक्रम ने देशभक्ति, एकता और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना को एक बार फिर प्रखर किया।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *