आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में IFP 2026 के लिए वैश्विक विशेषज्ञों का जुटान — फ्लूइड पावर पर एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन…

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में IFP 2026 के लिए वैश्विक विशेषज्ञों का जुटान — फ्लूइड पावर पर एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन…

धनबाद(DHANBAD): आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इनोवेशन्स इन फ्लूइड पावर (IFP 2026) का आयोजन किया जा रहा है। यह वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त तकनीकी सम्मेलन है, जिसमें भारत और विदेशों से अग्रणी शिक्षाविद्, शोधकर्ता, नीति-निर्माता और उद्योग जगत के नेता एक मंच पर एकत्र होंगे। यह सम्मेलन फ्लूइड पावर सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जबकि मेंटोनिया—ट्राइबोलॉजी, मेंटेनेंस एवं रिलायबिलिटी के क्षेत्र की अग्रणी पत्रिका—इसकी मीडिया पार्टनर है।

उल्लेखनीय है कि IFP 2026 देश का पहला ऐसा सम्मेलन है जो विशेष रूप से फ्लूइड पावर प्रौद्योगिकी को समर्पित है, और इससे फ्लूइड पावर तकनीक एवं नियंत्रण प्रणालियों में अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में आईआईटी (आईएसएम) धनबाद को अग्रणी संस्थान के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक नया मानदंड स्थापित होने की अपेक्षा है।
IFP 2026 का उद्देश्य फ्लूइड पावर प्रौद्योगिकियों में हालिया प्रगति, उभरते रुझानों तथा भविष्य की दिशाओं पर विमर्श हेतु एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करना है। ये प्रौद्योगिकियां एयरोस्पेस, खनन, निर्माण, विनिर्माण, मोबाइल मशीनरी और औद्योगिक स्वचालन जैसे क्षेत्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

इस सम्मेलन में फ्लूइड पावर के क्षेत्र के कई अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। प्रमुख प्रतिभागियों में डॉ. अलेक्ज़ेंडर फ्लाइग, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, ईएमएस, बॉश रेक्सरोथ एजी; प्रो. एंड्रिया वक्का, निदेशक, महा फ्लूइड पावर रिसर्च सेंटर एवं प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, पर्ड्यू यूनिवर्सिटी, अमेरिका; डॉ. एम्मा फ्रोज़ीना, एसोसिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ इंजीनियरिंग (DING), यूनिवर्सिता देग्ली स्टूडी डेल सान्नियो, बेनेवेंटो, इटली; प्रो. डॉ.-इंग. कैथरीना श्मिट्ज़, निदेशक, इंस्टीट्यूट फॉर फ्लूइड पावर ड्राइव्स एंड सिस्टम्स (IFAS) एवं उप डीन, फैकल्टी ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग, आरडब्ल्यूटीएच आखेन यूनिवर्सिटी, जर्मनी; तथा डॉ. स्टेफन हाक, ग्लोबल सीईओ, बॉश रेक्सरोथ एजी, प्रेसिडेंट, वीडीएमए फ्लूइड पावर एसोसिएशन और प्रेसिडेंट, सीईटीओपी शामिल हैं।

विशेष रूप से, डॉ. अलेक्ज़ेंडर फ्लाइग, प्रो. एंड्रिया वक्का और डॉ. एम्मा फ्रोज़ीना आईआईटी (आईएसएम) धनबाद परिसर का भ्रमण करेंगे, और यह उनकी भारत की पहली यात्रा होगी, जो फ्लूइड पावर अनुसंधान के क्षेत्र में भारतीय संस्थानों के साथ बढ़ते वैश्विक शैक्षणिक एवं औद्योगिक सहयोग को दर्शाता है।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के अतिरिक्त, सम्मेलन में एमडी और सीईओ स्तर के उच्च-स्तरीय उद्योग प्रतिनिधियों की भी भागीदारी होगी। इनमें वोल्वो सीई, बॉश रेक्सरोथ, कैटरपिलर, सैनी इंडिया, डीआरडीओ, आईएसओआर, एचएएल, बीईएमएल, बुल मशीनस, एपिरॉक, वाल्वोइल, एनएलसी, टाटा हिताची, युकेन इंडिया, हाइड्रेको, विप्रो, बीसीसीएल, इंडपैक, एएमके सहित अनेक प्रतिष्ठित संगठन शामिल हैं। कुल मिलाकर, सम्मेलन में भारत और विदेशों की लगभग 25–30 अग्रणी उद्योगों की भागीदारी अपेक्षित है, जिससे यह अकादमिक और उद्योग जगत का एक महत्वपूर्ण संगम बनेगा।

सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए प्रो. अजीत कुमार, संयोजक, IFP 2026 एवं सहायक प्रोफेसर, यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ने कहा कि यह आयोजन फ्लूइड पावर अनुसंधान और औद्योगिक सहयोग के क्षेत्र में आईआईटी (आईएसएम) धनबाद को प्राप्त वैश्विक मान्यता को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने जोर दिया कि IFP 2026 नवाचार, सुरक्षा, स्थिरता और फ्लूइड पावर प्रणालियों के स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, विशेषकर खनन और भारी मशीनरी अनुप्रयोगों के लिए।

सम्मेलन के सह-संयोजक प्रो. निरंजन कुमार, यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ने कहा कि IFP 2026 युवा शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों और उद्योग पेशेवरों के लिए वैश्विक विशेषज्ञों से संवाद स्थापित करने तथा सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास के अवसरों को तलाशने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।
मजबूत अंतरराष्ट्रीय सहभागिता, उल्लेखनीय औद्योगिक उपस्थिति और अत्याधुनिक तकनीकी नवाचार पर केंद्रित दृष्टिकोण के साथ, IFP 2026 भारत में आयोजित फ्लूइड पावर के क्षेत्र के सबसे प्रभावशाली वैश्विक सम्मेलनों में से एक बनने की दिशा में अग्रसर है।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *