आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में 6 से 8 फरवरी को III-2026 कॉन्क्लेव एवं एग्जीबिशन, स्मार्ट माइनिंग और ग्रीन एनर्जी पर रहेगा फोकस…

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में 6 से 8 फरवरी को III-2026 कॉन्क्लेव एवं एग्जीबिशन, स्मार्ट माइनिंग और ग्रीन एनर्जी पर रहेगा फोकस…

धनबाद(DHANBAD): (DHANBAD)आईआईटी (आईएसएम) धनबाद, विज्ञान भारती (VIBHA), सीएसआईआर–केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (CIMFR) तथा TEXMiN के सहयोग से Industry Institute Interaction (III-2026) Conclave and Exhibition का आयोजन 6 से 8 फरवरी 2026 तक आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में किया जाएगा। इस आयोजन की थीम है— “Smart Mining, Critical Minerals and Green Energy: Need for Atmanirbhar Bharat”।

यह कॉन्क्लेव एवं एग्जीबिशन ग्रीन माइनिंग टेक्नोलॉजी, स्मार्ट माइनिंग सिस्टम, सस्टेनेबल माइनिंग मैनेजमेंट और क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस से जुड़े नए डेवलपमेंट पर चर्चा और ज्ञान साझा करने के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराएगा। आयोजन का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत के विजन के अनुरूप खनन और ऊर्जा क्षेत्र में नई तकनीकों तथा स्थायी समाधान को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम में Mining 5.0 जैसे नए कॉन्सेप्ट पर चर्चा होगी, जिसमें डिजिटलाइजेशन, सर्कुलर इकोनॉमी और सस्टेनेबिलिटी पर विशेष फोकस रहेगा। साथ ही भविष्य की जरूरतों को देखते हुए स्मार्ट टेक्नोलॉजी, ऑटोनॉमस माइनिंग सिस्टम, एनर्जी एफिशिएंट टेक्नोलॉजी, वेस्ट मिनिमाइजेशन और रीयूज जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।

III-2026 का एक प्रमुख फोकस क्रिटिकल मिनरल्स (CRM) रहेगा, जो देश की आर्थिक प्रगति और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी माने जाते हैं। इन मिनरल्स की सीमित उपलब्धता और कुछ क्षेत्रों में उत्पादन/प्रोसेसिंग के केंद्रीकरण के कारण सप्लाई चेन में जोखिम और बाधा की संभावना बनी रहती है। लिथियम, ग्रेफाइट, कोबाल्ट, टाइटेनियम और रेयर अर्थ एलिमेंट्स जैसे मिनरल्स इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम, ट्रांसपोर्ट और डिफेंस सेक्टर के साथ-साथ रिन्यूएबल एनर्जी टेक्नोलॉजी के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं।

यह आयोजन Viksit Bharat 2047 के विजन के अनुरूप है, जिसमें क्रिटिकल मिनरल्स और क्लीन एनर्जी भविष्य के प्रमुख फोकस एरिया हैं। कॉन्क्लेव में इस बात पर भी जोर रहेगा कि माइनिंग सेक्टर देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि यही सेक्टर पावर प्लांट, ईवी, सोलर पैनल और अन्य रिन्यूएबल एनर्जी इक्विपमेंट के लिए आवश्यक कच्चा माल उपलब्ध कराता है।
III-2026 में देश-विदेश के प्रमुख वैज्ञानिक, शिक्षाविद, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और नीति-निर्माता भाग लेंगे। साथ ही यह आयोजन Centenary Alumni Reunion “Basant 2026” के साथ भी जुड़ा रहेगा, जिससे बड़ी संख्या में आईआईटी (आईएसएम) के पूर्व छात्र भी इसमें शामिल होंगे।

III-2026 का उद्देश्य क्रिटिकल मिनरल्स में आत्मनिर्भरता और ऊर्जा सुरक्षा के राष्ट्रीय लक्ष्यों को मजबूती देना है, साथ ही माइनिंग और एनर्जी सेक्टर में इनोवेशन आधारित और सस्टेनेबल ग्रोथ को बढ़ावा देना है।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *