
धनबाद(DHANBAD):आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से 7 जुलाई को एक पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम “वर्किंग विद प्रोग्रामेबल लॉजिक कंट्रोलर (पीएलसी) – प्रोग्रामिंग, ट्रबलशूटिंग और माइनिंग एप्लीकेशन्स” की शुरुआत हुई। यह ट्रेनिंग 7 जुलाई से 11 जुलाई, 2025 तक आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम का उद्घाटन आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार और डायरेक्टरेट जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी (DGMS) के डिप्टी डायरेक्टर (इलेक्ट्रिकल) अजय सिंह ने एक्जीक्यूटिव डेवलपमेंट सेंटर के लाउंज में किया। इस मौके पर प्रो. सुकांत दास (प्रमुख, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग), प्रो. संजय मंडल (एसोसिएट डीन – स्टूडेंट एक्टिविटीज एवं कार्यक्रम संयोजक), और प्रो. तन्मय मैती (सह-संयोजक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग) भी मौजूद रहे।
प्रो. संजय मंडल ने बताया कि इस ट्रेनिंग में 22 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जो देश की प्रमुख कंपनियों जैसे हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, बीईएमएल लिमिटेड (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड), नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC), भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) और यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से आए हैं।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को पीएलसी प्रोग्रामिंग, सिस्टम डिजाइन, ट्रबलशूटिंग और माइनिंग मशीनों से पीएलसी को जोड़ने के बारे में व्यावहारिक जानकारी देना है। ट्रेनिंग में हैंड्स-ऑन सेशन, लाइव डेमो, एक्सपर्ट्स के लेक्चर और रख-रखाव से जुड़ी तकनीकें शामिल हैं।
यह ट्रेनिंग माइनिंग सेक्टर में ऑटोमेशन, इंस्ट्रूमेंटेशन और मेंटेनेंस से जुड़े इंजीनियरों, तकनीशियनों और ऑपरेशन स्टाफ के लिए खासतौर पर तैयार की गई है।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

