धनबाद(DHANBAD):आईआईटी आईएसएम धनबाद के एमबीए प्रथम वर्ष के 10 विद्यार्थी 14 मार्च की रात सिक्किम में हुए सड़क हादसे में घायल हो गए. घायलों में तीन को गंभीर चोटें आयी हैं. इन्हें गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का इलाज मंगन के एक स्थानीय अस्पताल में किया गया. यह सड़क हादसा उत्तर सिक्किम के मंगन जिले के पेक्शेप क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार की रात को हुआ.
आईआईटी आईएसएम धनबाद के छह छात्र और चार छात्राएं एक वाहन से लाचुंग से गंगटोक की ओर जा रहे थे. इसी दौरान गाड़ी रात करीब 9:30 बजे असंतुलित होकर लगभग 100 फीट गहरी खाई में गिर गयी. इससे 10 छात्र घायल हो गए. हादसे में ड्राइवर भी घायल हो गया. संस्थान के अनुसार ये सभी विद्यार्थी आईआईटी आईएसएम के एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं और होली की चार दिनों (13 से 16 मार्च) की छुट्टियों में सिक्किम घूमने गए थे.
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

