अहमदाबाद प्लेन क्रैश- सरकार बोली- ब्लैक बॉक्स की रिकॉर्डिंग सुरक्षित:आखिरी 10 मिनट का डेटा नहीं होने का दावा गलत…

अहमदाबाद प्लेन क्रैश- सरकार बोली- ब्लैक बॉक्स की रिकॉर्डिंग सुरक्षित:आखिरी 10 मिनट का डेटा नहीं होने का दावा गलत…

अहमदाबाद(AHMEDABAD): अहमदाबाद में 12 जून को क्रैश हुए एअर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के ब्लैक बॉक्स की रिकॉर्डिंग पूरी तरह सुरक्षित है। केंद्र सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने रविवार शाम को यह जानकारी दी।

एअर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 के तहत ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ मिनट बाद ही विमान नजदीक बने मेडिकल हॉस्टल पर क्रैश हो गया था।

पहले सूचना आई थी कि ब्लैक बॉक्स में क्रैश होने से पहले के 10 मिनट पहले की रिकॉर्डिंग गायब है। सरकार ने इसका खंडन किया है। दरअसल ब्लैक बॉक्स एक रिकॉर्डर होता है, जिसमें पायलट्स की आपसी बातचीत, ATC से कम्युनिकेशन और कॉकपिट की गतिविधियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग होती है।

ब्लैक बॉक्स को बेहद सुरक्षित डिवाइस माना जाता है। यह विमान की पावर सप्लाई बंद होने या उसके क्रैश होने पर के 10 मिनट बाद तक भी काम करता है। इस दौरान की सभी ऑडियो रिकॉर्डिंग इसमें सेव हो जाती हैं।

विमान ने 01.38ः39 बजे उड़ान भरी, 01.39.05 पर मेडे कॉल आया एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर ने 12 जून को दोपहर 1 बजकर 39 मिनट 05 सेकेंड पर पायलट ने मेडे कॉल किया और 1 बजकर 29 मिनट 11 सेकेंड पर यह मेडिकल हॉस्टल पर क्रैश हो गया था। यानी मेडे कॉल से क्रैश के बीच महज 06 सेकेंड का ही अंतर था।

प्लेन क्रैश कैसे हुआ, ग्राफिक्स से समझें

एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI-171 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात शामिल हैं। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया।

कैप्टन के पिता ‘मौन’, कुंदर के परिवार ने घर छोड़ा

एआई-171 विमान क्रैश में कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट फ्लाइट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी नहीं बचे। ऊपर से विदेशी मीडिया ने बिना किसी सबूत के हादसे की मनमानी थ्योरी गढ़ते हुए पायलट्स पर दोष मढ़ने की कोशिश की। इससे मुंबई के पवई के जलवायु विहार और गोरेगांव वेस्ट की सनटेक सिटी में रहने वाले लोग उदास हैं। दोनों पायलट यहीं रहते थे।

NEWSANP के लिए अहमदाबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *