जामताड़ा(JAMTARA): सनातन धर्म के आस्था और विश्वास का मेरुदंड छठ पर्व । सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा की मानस पुत्री और सृष्टि को रोशनी और जीवन प्रदान कर रहे भगवान भास्कर सूर्य की बहन को समर्पित है। सनातनियों पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाते हैं । छठ पर्व को कार्तिक शुक्ल षष्ठी को मनाया जाता है..
आज अस्ताचल गामी सूर्य को अर्ध्य के लिए जामताड़ा के ताल तलैया और नदी किनारे जन समुदाह उमड़ा हुआ है। आपको लिए चलते हैं झारखंड के मिहिजाम के चितरंजन स्थित अजय गंगा नदी तट पर । जहां आप देख रहे हैं कि बड़ी संख्या में वत्ति यहां पहुंचे हैं। ठकुआ, फल फूल को कच्चे बाद से बने सुप और दौड़ा में लेकर आए हैं…
NEWSANP के लिए जामताड़ा से आर पी सिंह की रिपोर्ट