धनबाद(DHANBAD): असर्फी हॉस्पिटल ने 76वां गणतंत्र दिवस भव्यता और उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत हॉस्पिटल परिसर में ध्वजारोहण से हुई। इस अवसर पर हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.के. दास, डॉ. एस.के. रॉय, डॉ. बी.पी. भदानी और निदेशक डॉ. नयन प्रकाश सिंह, जय प्रकाश सिंह, गोपाल सिंह एवं उदय प्रताप सिंह ने मिलकर ध्वजारोहण किया। उपस्थित सभी डॉक्टरों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान “जन गण मन” और “वंदे मातरम” गाकर देशभक्ति की भावना को प्रकट किया।
इस अवसर पर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.के. दास ने संबोधन में भारतीय गणराज्य की उपलब्धियों और समाज में स्वास्थ्य क्षेत्र के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “हम असर्फी हॉस्पिटल की टीम को गर्व है कि हम देश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।”
अस्पताल के प्रबंधन ने इस दिन को भारतीय समाज की एकता और विविधता के प्रतीक के रूप में मनाया और सभी से यह वादा किया कि वे भारतीय स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर बनाने की दिशा में काम करते रहेंगे।
इसके बाद, धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रांगण में निदेशक गोपाल सिंह ने ध्वजा फहराकर समारोह का शुभारंभ किया। नर्सिंग संस्थान की बीएसई, जीएनएम, और एएनएम की छात्राओं ने अपने देशप्रेम को उजागर करते हुए प्रेरणादायक भाषण दिए, देशभक्ति गीत गाए और शानदार सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए, जिससे माहौल में देशभक्ति की भावना उमड़ पड़ी।
कार्यक्रम का समापन असर्फी कैंसर संस्थान में हुआ, जहां निदेशक डॉ. नयन प्रकाश सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर असर्फी हॉस्पिटल के सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर इस राष्ट्रीय पर्व का उत्सव मनाया और देश की समृद्धि और प्रगति की कामना की।
असर्फी हॉस्पिटल ने इस आयोजन के जरिए अपने देशप्रेम और राष्ट्रसेवा की भावना को और मजबूत किया।
NEWSANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

