धनबाद(DHANBAD) : असर्फी हॉस्पिटल ने असर्फी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में श्री श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर में एक नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया..
यह शिविर स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।इस शिविर में असर्फी हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा सामुदाय आधारित मूल्यांकन चेकलिस्ट (CBAC) फॉर्म के माध्यम से हजारों लोगों का स्वास्थ्य जांच, कैंसर के लक्षणों की पहचान और शुरुआती जांच के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं..
शिविर में असर्फी हॉस्पिटल के चिकित्सक द्वारा उपस्थित लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के बारे में भी जानकारी दी गई।असर्फी चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव श्री हरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें..
उन्होंने समुदाय से अपील की कि वे अपनी सेहत के प्रति जागरूक रहें और नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं।शिविर में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस प्रयास की सराहना की। स्थानीय लोगों ने इस तरह के और शिविरों की मांग की, जिससे भविष्य में और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

