धनबाद(DHANBAD): असर्फी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक हफ्ते में धनबाद जिले के भिन्न भिन्न स्थानों में नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग आयोजित कर कैंसर के 20 संदिग्ध मरीज की पहचान की गई, संदिग्ध मरीजों को असर्फी कैंसर संस्थान में निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है..
असर्फी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिविर का मुख्य उद्देश्य समुदाय में कैंसर की पहचान करना, स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और असर्फी चैरिटेबल ट्रस्ट के विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग के माध्यम से लोगों को प्रारंभिक अवस्था में कैंसर की पहचान करने का अवसर प्रदान करना है। शिविर में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने असर्फी चैरिटेबल ट्रस्ट के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा सामुदाय आधारित मूल्यांकन चेकलिस्ट (CBAC) फॉर्म भरकर अन्य स्वास्थ्य जांचें जैसे रक्तचाप, आरबीएस, प्लस, ऑक्सीजन संतृप्ति (SpO2), तापमान, वजन आदि का लाभ उठाया..
असर्फी चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव श्री हरेन्द्र सिंह ने कहा कि “हमारा उद्देश्य है कि समुदाय के हर सदस्य को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले। इस शिविर के माध्यम से हम कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की प्रारंभिक पहचान को संभव बना रहे हैं। हमें खुशी है कि बड़ी संख्या में लोगों ने जागरूक होकर शिविर का लाभ उठाया। हम आगे भी ऐसे आयोजन को धनबाद के आस पास जिलों में करते रहेंगे ताकि स्वास्थ्य जागरूकता और जांच की सुविधा को बढ़ावा दिया जा सके”..
असर्फी चैरिटेबल ट्रस्ट की यह पहल समुदाय के स्वास्थ्य के प्रति एक सकारात्मक कदम है और स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँचने में मदद करती है..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

