धनबाद(DHANBAD): असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरेन्द्र सिंह ने आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 120 वीं जयंती और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर दोनों महान नेताओं के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
हरेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर कहा, “महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी ने हमारे देश को एक नई दिशा दी। उनके आदर्शों और सिद्धांतों का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। हम उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।”
“हम आज यहाँ अपने महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्रित हुए हैं। गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए हमें स्वतंत्रता की ओर अग्रसर किया, जबकि शास्त्री जी ने ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे के साथ हमें आत्मनिर्भरता की प्रेरणा दी।
उनकी शिक्षाएँ आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक हैं। आइए, हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएँ और उनके सपनों का भारत बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहें।”
इस कार्यक्रम में असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरेन्द्र सिंह, उनके सहयोगी एवं हॉस्पिटल स्टाफ ने दोनों महान नेताओं के योगदान को याद किया और उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
NEWSANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट