
झारखण्ड और बंगाल सीमा पर पुलिस को ठेंगा दिखाकर कोयला माफियाओं का कोहराम शुरू…
हार्ड कोक कोयले की वाहनों से आठ से नौ हजार तो फूल स्टीम कोयले से लदे वाहनो से वसूल रहे दस से 15 हजार रुपए…
आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे अवैध कोयला के ऊपर चल रही सिबिआई और ईडी की जाँच के बिच एक बार फिर अवैध कोयले का सिण्डिकेट शुरू हो गया है, बताया जा रहा है की इस बार आसनसोल अवैध कोयले के सिण्डिकेट का जिम्मा किसी शशि नाम के व्यक्ति को मिला है, शशि ने भी अपनी कमर पूरी तरह कसकर अवैध कोयला तस्करी के कारोबार मे पूरी तरह उतर चूका है और सिण्डिकेट का जिम्मा बा खूबी निभा रहा है, शशि ने अवैध कोयले के सिण्डिकेट के मिले इस जिम्मे से खुश होकर आसनसोल मे कुछ मिडिया कर्मियों को एक बड़ी दावत भी दे चूका है, जिस दावत मे मटन भात और रोटी से लेकर विभिन्न प्रकार के शराब का सेवन भी हुआ है, दावत के दौरान शशि को यह आश्वासन भी दिया गया है की वह निश्चिंत रहे और बेखौफ काम करे उसको किसी भी प्रकार की कोई दिक्क़त और समस्या नही होगी, क्योंकि उनका पहुँच पुलिस ही नही बल्कि राज्य के एक मंत्री से भी है, इसके अलावा शशि को एक लिस्ट भी शौंपा गया है, जिस लिस्ट मे कुछ पत्रकारों की लम्बी कतारें दिखाई गई हैं और उनको मैनेज करने के लिये एक बड़ा अमाउंट भी माँगा गया है, हैरानी की बात तो यह है की शशि के द्वारा दिए गए उस दावत मे महज कुछ आठ से दस पत्रकार ही मौजूद थे, जो शिल्पाँचल के तमाम पत्रकारों का एक बंद कमरे मे उन्हे बिना कुछ जानकारी दिए उनका सौदा कर रहे थे, जब सौदा तय हो गया तब शशि और भी फूल फॉर्म मे आ गया और कुछ इस कदर अपने सिण्डिकेट के कार्य ने लग गया की वह झारखंड और बंगाल के सीमा पर कुछ इस कदर कोहराम मचाना शुरू कर दिया की उसके कोहराम से झारखंड के कई वेवसाई त्राहिमाम कर रहे हैं, जिसकी एक तस्वीर दस सितंबर को प्रकाश मे आई निरसा ततूलमारी के एक हाडकोक भट्ठा से हाड कोक कोयला लेकर कोलकाता जा रही दो ट्रकों को बंगाल सीमा डिबुडीह चेकपोस्ट पर शशि के गुर्गो ने धर दबोचा है और वाहन कोलकाता जाने के लिये आठ से नौ हजार रुपए की मांग कर रहे हैं, यह कहकर की बंगाल मे पैड चालू हो गया है, जिसका सारा जिम्मा किसी शशि का है, पैसे अगर नही मिले तो गाड़ी का चक्का एक इंच भी नही खिसकेगी चाहे जो हो जाए, वाहन चालक मुकेश यादव और महेश यादव ने जब सिण्डिकेट के गुर्गो द्वारा गाड़ी पकड़कर रखे जाने की खबर अपने मालिक को दी तो मालिक वाहन मे लदे हाड कोक कोयले का तमाम कागजात लेकर झारखंड निरसा से बंगाल डिबुडीह पहुँच गए, घटना की जानकारी चौरंगी पुलिस को दी, इसके अलावा कुलटी थाना को भी पूरी जानकारी वाहन मालिक द्वारा दी गई, तमाम कागजात भी दिखाए गए, पर पुलिस ने मामले मे अपने हाँथ खड़े कर लिये और नए सिण्डिकेट के प्रभार सँभालने वाले कोयला माफिया शशि से बात करने को कहा, मानो वह शिल्पाँचल का कोई उच्च स्तरित सरकारी प्रभारी हो, जिसके द्वारा किए जा रहे अवैध कार्य की तरफ कोई मुड़कर देखना तक नही चाहता हो बात करना तो दूर की बात है, बताया जा रहा है की पाँच सितंबर को अवैध कोयले के सिण्डिकेट का कार्य कोयला माफिया शशि को मिला है, शशि ने काम मिलते ही कुलटी ही नही बल्कि नियामतपुर सहित कई अन्य इलाकों के खूंखार अपराधियों को एकजुट कर सिण्डिकेट के कार्य मे शामिल कर चूका है और डंके की चोट पर बंगाल और झारखंड की सीमा पर वाहनों से अवैध रूप से पैसे वसूल रहा है, चाहे वो दो नंबर का कोयला हो या फिर एक नंबर का कोयला हो, वह हर कोयले के वाहनों से अवैध रूप से जबरन पैसे वसूल रहा है, जिससे कोयला लदी कई वाहने या तो बंगाल और झारखंड की सीमा पर खड़ी हैं या फिर वापस झारखंड लौट जा रही हैं, सीमा पर शशि और उसके गुर्गो की दबंगई से बंगाल ही नही बल्कि झारखण्ड के कई वेवसाई परेशान हैं और उनको प्रतिदिन लाखों व करोड़ी का नुकसान हो रहा है, ऐसे मे वेवसाई समाज ने झारखंड सरकार और बंगाल सरकार के अलावा केंद्र सरकार से उनकी समस्या का हल निकालने की अपील की है और सीमा पर सक्रिय हुए सिण्डिकेट पर अविलम्ब कार्रवाई करने की मांग भी की है.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

