आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी के केंदुआ बाजार इलाके मे प्रॉपर्टी विवाद को केंद्र कर एक ही परिवार के दो पक्ष के बिच हुई मारपीट मामले मे एक पक्ष अलोक और मोहित केशरी ने अपने रिस्तेदार नविन और पवन केशरी सहित चार लोगों के ऊपर गर्म पानी मे केमिकल मिलाकर उनको जलाने का आरोप लगाया है, तो वहीं नविन केशरी ने अलोक और मोहित केशरी के द्वारा लगाए गए आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए एक विडिओ जारी कर अलोक, मोहित, अशोक, मनीष और रिसु केशरी के ऊपर यह गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहा है की इन्होने मिलकर उनके 60 वर्षीय बुजुर्ग पिटा गोपाल केशरी को बेरहमी से पिटाई की है, नविन ने यह भी आरोप लगाया है की हालात इतनी बुरी थी की उनको खुदको उनसे बचाने के लिये मौके से भागना पड़ा, अगर सही समय पर वह मौके से नही भागते तो अलोक और मोहित सहित उनके साथ मौजूद अन्य लोग उनको जान मार देते, यहीं नही उन्होंने यह भी कहा की अलोक और मोहित केशरी द्वारा उनको गर्म पानी मे केमिकल मिलाकर जलाने का लगाया गया आरोप सरासर गलत है, यह उनका सोंचा समझा सड़यंत्र है.
जिस सड़यंत्र के तहत उन्होंने उनको फंसाने का काम किया है, वो भी इस लिये की वह उनका प्रॉपर्टी दखल कर सके, उन्होंने कहा इलाके मे उनका और भी कई प्रॉपर्टी है जिस प्रॉपर्टी पर अलोक और मोहित केशरी सहित उनके परिवार के कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने कब्ज़ा जमाकर रखा है, वहीं उन्होंने यह भी कहा की उनके द्वारा कब्ज़ाए गए जमीन को वापस पाने के लिये उन्होने न्यालय का दरवाजा भी खटखटाया है, उन्हें उमीद है की उनको एक ना एक दिन न्याय जरूर मिलेगा, इसके अलावा नविन केशरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी व अभिषेक बैनर्जी से हाँथ जोड़कर यह गुहार भी लगाई की वह उनके इस संकट के समय उनकी मदद करें जिससे उनको न्याय मिले.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट

