अलकायदा की आतंकी का झारखंड कनेक्शन, बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से कर दी ये मांग…

अलकायदा की आतंकी का झारखंड कनेक्शन, बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से कर दी ये मांग…

रांची(RANCHI): बेंगलुरु से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी शमा परवीन का झारखंड कनेक्शन सामने आया है. इसे लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से सभी आतंकी नेटवर्क की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. बाबूलाल मरांडी ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

गौरतलब है कि गुजरात एटीएस ने हाल ही में बेंगलुरु के हेब्बाल इलाके से संदिग्ध अलकायदा आतंकी समा परवीन को गिरफ्तार किया है. शमा परवीन झारखंड के कोडरमा जिले की रहने वाली है. हालांकि, वह काफी समय तक हैदराबाद में रही और फिर बेंगलुरु चली गई. गुजरात एटीएस ने अपनी जांच में पाया कि शमा सोशल मीडिया के जरिए चरमपंथी विचारधारा को बढ़ावा दे रही थी. वह अलकायदा के विचारों को फैलाने और युवाओं को कट्टरपंथ की ओर आकर्षित करने में सक्रिय थी.

अब इस मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पोस्ट किया है और आतंकी नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि “यह बेहद चिंताजनक है कि गिरफ्तार संदिग्ध महिला आतंकवादी शमा परवीन का झारखंड के कोडरमा जिले से सीधा संबंध है. एटीएस की जांच में पता चला है कि शमा अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) जैसे खतरनाक आतंकवादी संगठन से जुड़ी थी और सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकवादी विचारधारा का प्रचार कर रही थी.

उन्होंने आगे लिखा कि गौरतलब है कि शमा मूल रूप से कोडरमा की रहने वाली है और पिछले कुछ सालों से हैदराबाद होते हुए बेंगलुरु में अपने भाई के साथ रह रही थी. यह गिरफ्तारी झारखंड में पनप रहे आतंकी नेटवर्क की एक और कड़ी को उजागर करती है. पिछले कुछ सालों में रांची, जमशेदपुर, लोहरदगा, हजारीबाग जैसे जिलों से भी आतंकी गतिविधियों और संदिग्ध गिरफ्तारियों की खबरें आती रही हैं.

बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से अपील करते हुए कहा कि झारखंड धीरे-धीरे आतंकी संगठनों की शरणस्थली बनता जा रहा है. ऐसी घटनाएं पूरे राज्य की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं. पुलिस को निर्देश दें कि राज्य में पनप रहे सभी आतंकी नेटवर्क की पहचान करें और कड़ी कार्रवाई करें.

NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *