बिहार(BIHAR):बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा की संभावना के बीच राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 सितंबर को बिहार का दौरा करेंगे. इस दौरान वे अररिया, सारण और वैशाली में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और आसपास के जिलों के तमाम पार्टी पदाधिकारियों को चुनावी रणनीति के बारे में मार्गदर्शन देंगे.
बिहार को पांच जोनों में बांट BJP कर रही चुनाव की तैयारी
भाजपा ने बिहार को पांच जोनों में बांटकर चुनावी तैयारियों की योजना बनाई है. इससे पहले 18 सितंबर को अमित शाह डेहरी ऑनसन और बेगूसराय में बैठक कर 20 जिलों के पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित कर चुके हैं. 27 सितंबर की बैठक में शेष तीन जोनों के जिलों के नेताओं को रणनीति से अवगत कराया जाएगा.
जानकारों के अनुसार, अमित शाह की यह सक्रियता भाजपा की चुनावी तैयारी में गति लाने के उद्देश्य से है. राज्य में चुनावी माहौल को देखते हुए पार्टी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को समय पर निर्देश दे रही है.
दिल्ली में तय की गई थी रणनीति
इससे पहले 3 सितंबर को अमित शाह ने दिल्ली में भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर बिहार चुनाव को लेकर रणनीति तय की थी. ऐसे में यह स्पष्ट है कि अमित शाह की लगातार बैठकों की श्रृंखला चुनाव में भाजपा की मजबूती और संगठनात्मक तैयारी को सुनिश्चित करने की दिशा में है.
NEWSANP के लिए बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट

