रांची(RANCHI): अपर न्यायायुक्त की अदालत ने धनबाद जेल में बंद अमन सिंह की हत्या में शामिल आरोपी जयनेंद्र कुमार उर्फ पिंटू की डिस्चार्ज याचिका खारिज कर दी. जयनेंद्र कुमार उर्फ पिंटू अभी जमानत पर जेल से बाहर है.
इस मामले के पांच आरोपी पर आरोप गठन हो चुका है, लेकिन इसके खिलाफ आरोप गठन नहीं हुआ है. ज्ञात हो कि धनबाद जेल में बंद अमन सिंह की हत्या तीन दिसंबर 2023 को अंधाधुंध गोली मारकर कर दी गयी थी. सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव व सतीश साव उर्फ गांधी ने हत्यारों की मदद की थी.
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट