रांची(RANCHI):कुख्याग गैंगस्टर अमन साहू मुठभेड़ में मारा गया. झारखंड पुलिस के लिए पिछले कई वर्षों से चुनौती बन चुके गैंगस्टर अमन साहू को मंगलवार तड़के मार गिराया गया. बताया जा रहा है कि अमन साहू पलामू में मारा गया. घटना के संबंध में मिली आरंभिक जानकारी के मुताबिक रांची पुलिस अमन साहू को पूछताछ के लिए रायपुर से रांची ला रही थी. आने के क्रम में पलामू में उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. दावा है कि अमन साहू ने मौके का फायदा उठाने की कोशिश की और पुलिस का हथियार छीन कर भागने का प्रयास कर रहा था. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें अमन साहू मारा गया. हालांकि, अभी किसी भी आधिकारिक स्त्रोत से घटना की पुष्टि नहीं की गई है. इस घटना को लेकर एक और थ्योरी भी सामने आई है. इसके मुताबिक रायपुर से रांची लाए जाने के दौरान पलामू में अमन साहू पर हमला किया गया था.
बिपिन मिश्रा हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त था,
गौरतलब है कि कोल ट्रांसपोर्टर बिपिन मिश्रा और एनटीपीसी डीजीएम (डिस्पैच) कुमार गौरव हत्याकांड मामले में पुलिस अमन साहू से पूछताछ करना चाहती थी. दरअसल, बिपिन मिश्रा हत्याकांड का जिम्मा अमन साहू गैंग ने लिया था. पुलिस को लगता है कि कुमार गौरव मर्डर केस में भी अमन साहू गैंग का हाथ है. सोमवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने विधानसभा परिसर में कहा था कि अमन साहू जैसे गैंगस्टर जेल से ही आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसके लिए वर्चुअल नंबरों का इस्तेमाल किया जाता है.
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट