धनबाद(DHANBAD):हेमंत है तो हिम्मत है अबुआ सरकार अपने टेनोर का पहला वित्तीय बजट 2025 26 पेश किया है जिसमें सोशल सेक्टर का विशेष ध्यान के साथ-साथ सरकार ने अंतिम पदान पर खड़े राज्य के कमजोर गरीबों वंचितों एवं महिलाओं के बारे में सबसे अधिक सोचा है और उसे पर सरकार काम करने जा रही है सामाजिक सेक्टर पर विशेष ध्यान दिया गया है.
साथ ही साथ उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग किसानों के ऋण वापसी जिसका फायदा इस बार 4 लाख किसानों को होगा तथा सभी विभागों का ध्यान सरकार ने रखा है शिक्षा के क्षेत्र को नई उड़ान दी गई है मेडिकल के साथ-साथ मास कम्युनिकेशन बिजनेस के कॉलेज खुलेंगे जिससे कि झारखंड के छात्र-छात्राओं को दूसरे प्रदेशों में उच्च शिक्षा के लिए नहीं जाना पड़ेगा झारखंड ने अपने वित्तीय घाटे को कम किया है व्यापार के क्षेत्र में नीति आयोग ने भी माना है देश में झारखंड चौथे नंबर में है और फाइनेंशियल मैनेजमेंट में झारखंड पूरी मजबूती के साथ काम कर रहा है पिछड़ा राज्य होते हुए भी.
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट