झरिया।(JHARIYA )धनबाद सिटी एसपी अजित कुमार ने मंगलवार को झरिया थाना में सिंदरी अनुमंडल के थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। लंबित मामलों को जल्द निबटाने का दिया आदेश। वही दुर्गापूजा में विधि व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। साथ ही किसी के दबाब में काम नही करने की भी बात कही। कहा कि हाल के दिनों में आपराधिक घटनाए बढ़ी है।
आपराधिक घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम लगाने को पुलिस लगातार काम कर रही है। दुर्गापूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह से चौकस है। क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा है। हाल के दिनों में जो भी आपराधिक घटनाएं हुई है। ऐसे मामले के सभी आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। किसी कीमत पर अपराधी बख्शे नही जाएंगे। मौके पर सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत, झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार, जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा सहित कई ओपी प्रभारी व पुलिस अधिकारी थे।
News ANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट