जामताड़ा(JAMTADA): जामताड़ा के नाला प्रखंड क्षेत्र के कुमबेदिया गांव से दिल को झकझोर देने वाला मामला प्रकाश में आया है । गुरुवार देर रात को कुमबेदिया गांव में एक वृद्ध महिला का हत्या अपने ही बेटे द्वारा कुदाल मारकर कर दिया गया। घटना गुरुवार देर रात की है,जहां कुमबेदिया गांव के लीलमुनि सोरेन(55),पति स्वर्गीय नूनूलाल सोरेन की हत्या उसका मंझला बेटा लालम सोरेन (30) ने कुदाल सिर में मारकर उसकी मां का हत्या कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार कल कुमबेदिया गांव में भोज का आयोजन किया गया था।जहां मृतका लीलमुनी सोरेन वहां भोज खाने गया था।उस भोज में उसका मंझला बेटा भी वहां गया था। इस दौरान किसी बात को लेकर माँ और बेटा दोनों में बहस हो गया।इस दौरान घर आने पर बेटा लालम सोरेन ने अपनी माँ लीलमुनी सोरेन को अचानक कुदाल से सर पर वार कर दिया, जिसके कारण मौके पर ही उनकी माँ लीलमुनी सोरेन का मौत हो गया।मृतका का चार बेटी एवं तीन बेटा है और जिसने इस कारनामे को अंजाम दिया वह उसका मंझला बेटा है।मौके पर सुबह चौकीदार एवं ग्रामीणों द्वारा नाला थाना को सूचना दिया गया।इस दौरान सूचना पाते हैं नाला थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार के निर्देश पर एसआई हेमकांत ठाकुर तथा एएसआई संजय गहलोत दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।जहां पुलिस ने मृतका का शव अपने कब्जे में लेकर नाला थाना लाया। इस दौरान आरोपित बेटे लालम सोरेन को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए नाला थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि सूचना मिला था कि कुमबेदिया गांव में एक बेटे द्वारा अपने ही माँ का हत्या कर दिया गया है। जिसके बाद घटनास्थल पहुँचकर मृतका का शव एवं हत्यारा बेटा लालम सोरेन को नाला थाना लाया गया है।इस क्रम में पूछताछ के दौरान आरोपी लालम सोरेन ने अपना जुर्म कबूल किया है कि उन्होंने ही अपनी मां का हत्या किया है।इस संबंध में मृतका के बड़े बेटे दर्शन सोरेन (40) के द्वारा नाला थाना में आवेदन दिया गया है ,जिसका थाना में कांड संख्या 16/25 दर्ज किया गया है।फिलहाल नाला पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जामताड़ा भेज दिया एवं बताया कि आरोपी लालम सोरेन (हत्यारा बेटा) को जामताड़ा जेल भेजा जाएगा।फिलहाल इस मामले को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
NEWSANP के लिए जामताड़ा से आर पी सिंह की रिपोर्ट

