अपने बयान से पलटे मंत्री इरफ़ान अंसारी.. मीडिया पर तोड़ मरोड़ कर गलत संदर्भ पेश करने का लगाया आरोप..मगर SIR पर दिया अपना तर्क….

अपने बयान से पलटे मंत्री इरफ़ान अंसारी.. मीडिया पर तोड़ मरोड़ कर गलत संदर्भ पेश करने का लगाया आरोप..मगर SIR पर दिया अपना तर्क….

रांची(RANCHI): कुछ मीडिया संस्थानों ने मेरी बातों को गलत संदर्भ में पेश किया है, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूँ।
मैंने केवल इतना कहा था कि हमारे क्षेत्र में कुछ फर्जी लोग नकली BLO बनकर गरीबों को डराने और पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे थे।
ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नाम काटने या कोई अवैध कार्य करने आए, तो उसकी सूचना तुरंत हमें और प्रशासन को दें।

BLO हमारे सम्मानित पदाधिकारी हैं और निर्वाचन आयोग के अंग हैं—उनकी जगह कोई फर्जी व्यक्ति नहीं ले सकता।
मैंने सिर्फ यह मांग की है कि चुनाव आयोग सही तरीके से प्रक्रिया चलाए ताकि किसी गरीब, वंचित या आम नागरिक का नाम गलत तरीके से न कटे।

साथ ही, SIR जैसे किसी भी प्रस्ताव का झारखंड में लागू होना करोड़ों लोगों को प्रभावित करेगा, इसलिए इस पर जनता की आवाज़ और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा अत्यंत आवश्यक है।
मैं हमेशा लोकतंत्र, संविधान और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हूँ।”

Election Commission of India Indian National Congress – Jharkhand Rahul Gandhi Hemant Soren Indian National Congress K.C. Venugopal Prasad Sirivella Keshav Mahto Rajesh Kachhap BJP Jharkhand Sanjay Prasad Yadav All India Mahila Congress Rajesh Ranjan Dhiraj Prasad Sahu Imran Pratapgarhi Bhanu Pratap Shahi Priyanka Gandhi Vadra Kunal Sarangi Shilpi Neha Tirkey Radha Krishana Kishore Deepika Pandey Singh

NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *