आसनसोल(ASANSOL):लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद हैं बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा…आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल के मुर्गासोल इलाके मे स्थित कल्याण जवेलर्स के एक शोरूम के उद्घाटन समारोह मे भाग लेने पहुँची बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का जोरदार स्वागत हुआ..
जिसके बाद सोनाक्षी सिन्हा ने शोरूम का फीता काट कर उद्घाटन किया और फिर मौके पर मौजूद लोगों की डिमांड पर सोनाक्षी सिन्हा ने एक फ़िल्मी गाने पर डांस भी किया, जिसके बाद उन्होने आसनसोल वासियों को अपने सांसद पिता को दूसरी बार सांसद बनाने व बिहारी बाबू से बंगाली बाबू बनाने के लिये खूब अभार जताया और यह भी कहा की वह अपने सांसद पिता के संसदीय क्षेत्र मे हैं, जहाँ उनको खूब ख़ुशी महसूस हो रही है, ऐसी खुशी जिस ख़ुशी को वह बयां नही कर सकती..
हम बताते चलें की लोकसभा चुनाव के समय अपने पिता के चुनाव प्रचार के लिये आने की खूब अफवा उड़ी परसोनाक्षी सिन्हा ना तो चुनाव मे ना ही चुनाव के प्रचार मे दिखीं और ना ही चुनाव जितने के बाद भी वह आसनसोल मे नजर आई, हालांकि तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी और उनके दोनों बेटे जरूर नजर आए..
ऐसे मे सोनाक्षी सिन्हा ने जहिर इक़बाल से सादी कर ली जहिर इक़बाल सलमान खान के काफी करीबी हैं, बताया जाता है की सलमान की वजह से ही जहिर और सोनाक्षी सिन्हा की नजदीकियां बढ़ी थी और दोनों ने एक दूसरे को डेट किया जिसके बाद दोनों ने सादी के बंधन मे बंधने की प्लान बनाई..
जिस प्लान से सोनाक्षी सिन्हा के दोनों भाई नाराजगी बढ़ी पर सांसद पिता अपनी बेटी के फैसले के आगे घुटने टेक दीये और जहिर व सोनाक्षी की शादी के लिये अपनी हामी भर दी हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा कभी भी मिडिया के सामने अपनी बेटी की शादी व उसके फैसले को लेकर टिपणी नही की और अपना समर्थन जताया ऐसे मे उनकीदबंग बेटी भी अपने पिता के लिये..
आसनसोल के वासियों को अभार जताने मे पीछे नही हटी और जो चुनाव प्रचार मे वह नही कर सकी वो उन्होने जवेलरी शॉप के उद्घाटन समारोह मे पूरी की फ़िल्मी गाने पर जमकर ठुमके लगाया और लोगों का मनोरंजन किया..
NEWSANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट

