अनुसूचित वन भूमि की 66 एकड़ जमीन पर कर दी ओबी डंप…

अनुसूचित वन भूमि की 66 एकड़ जमीन पर कर दी ओबी डंप…

अवैध रूप से ओबी डंप किए जाने के मामले में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के द्वारा की जा रही कानूनी कार्रवाई

धनबाद(DHANBAD):बलियापुर अंचल अंतर्गत सुरंगा मौजा के हाल सर्वे खाता संख्या 386 प्लॉट संख्या 709 रकबा 61.25 एकड़ एवं प्लॉट संख्या 656 रकबा 4.55 एकड़ जो अधिसूचित वन भूमि है, जिसे बीसीसीएल लोदना एरिया संख्या 10 एवं उसकी अनुषंगी इकाई आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा OB डंप कर दी गई है।

यह खुलासा अंचल अधिकारी बलियापुर प्रवीण कुमार सिंह एवं बलियापुर के रेंजर की संयुक्त जांच में हुआ। अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद एवं जिला वन पदाधिकारी धनबाद के निर्देशानुसार अंचल अधिकारी बलियापुर प्रवीण कुमार सिंह एवं वनों के क्षेत्र पदाधिकारी आज संयुक्त रूप से सुरंगा मौजा में वन भूमि पर हो रहे OB डंप की जांच की। जांच में यह मामला सामने आया कि इन कंपनियों के द्वारा वन भूमि में बिना सरकार के एनओसी प्राप्त किये लगभग 66 एकड़ वन भूमि पर OB dump कर एक तरफ जहां जंगल को बर्बाद कर दिया वहीं दूसरी तरफ वन संरक्षण अधिनियम 1980 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

आज की जांच टीम में अंचल अधिकारी बलियापुर, वनों के क्षेत्र अधिकारी के साथ-साथ अंचल अमीन अंगद पंडित एवं अन्य अंचल कर्मी उपस्थित थे। वन भूमि पर अवैध रूप से OB डंप किए जाने के मामले में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *