बिहार(BIHAR) : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप और अनुष्का की ‘दस्तान-ए-मुहब्बत’, जिसकी गूंज संसद से गलियों तक पहुंच गई। 24 मई की रात तेज प्रताप यादव की फेसबुक दीवार पर उभरी एक तस्वीर ने जैसे पूरा राजनीतिक आसमान हिला दिया। पोस्ट में लिखा था, “हम 12 सालों से प्यार में हैं, लकिन पोस्ट कुछ घंटों में मिटा दी गई। अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने अपना दिल खोला और कहा, ” उनका अकाउंट हैक हो गया था। मेरी बहन का नाम उछाल कर उसके सम्मान पर हमला किया जा रहा है। यह एक भाई के खून में खौलन लाने वाली बात है।” उन्होंने तेजप्रताप की तुलना “फिल्मी हीरों” से नहीं, बल्कि सीधे ‘सूर्यवंशम’ और ‘हीरा ठाकुर’ की मिसाल देकर की है, भाई आकाश ने कहा कि “जो तस्वीर में लड़का है, वो तेज प्रताप है और जो लड़की है, मेरी बहन है। अब आगे सवाल होंगे, तो जवाब भी जरूर मिलेंगे।” “हमारी बहन हमारी इज्जत है और जब उसकी मर्यादा पर चोट हो, तो भाई सिर्फ बयान नहीं देता, दीवार बन जाता है।” आकाश ने लालू यादव को चेताया, “मुगल-ए-आज़म बनने की कोशिश में कहीं ठाकुर भानु प्रताप ना बन जाइये, क्योंकि हर भानु प्रताप के सामने एक दिन हीरा ठाकुर खड़ा हो ही जाता है।”
NEWSANP के लिए बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट

