झरिया(JHARIA): तिसरा थाना क्षेत्र के 6 नंबर स्थित सोमवार को अहले सुबह झरिया से बलियापुर की योर जाने के क्रम में विपरीत दिशा से आने वाली बाइक को बचाने में JH10BS 7548 नंबर की स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई जिससे गाड़ी एक खाई जा गिरी। गाड़ी की गति तेज होने के कारण फिल्मी स्टाइल में पलटी मार दी..
हालांकि गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवार सभी लोगों को हल्की फुल्की चोटे जरुर आई है लेकिन सभी सुरक्षित पाए गए। इधर घटना की जानकारी मिलते ही तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार अपने सह दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच जांच पड़ताल में जुट गए। घटना के संबंध में थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि गाड़ी पुटकी क्षेत्र का है जो पुटकी से बलियापुर की और जा रही थी और जाने के क्रम में घटना घटी है फिलहाल जांच पड़ताल किया जा रहा है। जांच के बाद ही सारे तथ्य सामने होंगे..
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट