राँची(RANCHI): रविवार लगभग 1 बजे प्रखंड के महली हु हु राँची पुरूलिया पथ में कार और ऑटो में हुई भीषण टक्कर से ऑटो चालक छोटू महतो के साथ साथ ऑटो सवार शामू सिंह (48) राथो देवी (50) जितनी देवी (45)लिटुवा बेदिया(42) गम्भीर रूप से घायल हो गए । घटना के सूचना पर तुरंत स्थानीय लोगों ने घायल लोगों को इलाज के लिए राँची रिम्स पहुंचाया..
उसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचे ऑटो ओर को रास्ते से हटाया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक राँची से पुरूलिया के तरफ जा रहा था औऱ ऑटो राजा डेरा से राँची की ओर जा रहा था । कार सवार लोगों में एक को मामुली चोट आयी जबकि चालक और साथ मे बैठे लोगों को एयर बेग खुलने से कोई चोट नहीं आया..
NEWSANP के लिए रांची से अर्जुन कुमार की रिपोर्ट