देवघर(DEVGHAR): देवघर के देवीपुर प्रखंड के शंकरपुर–गिद्धिया मार्ग पर स्थित एम्स देवघर के नजदीक एक अधजला शव मिलने से पूरे इलाके में तहलका मच गया। जंगल की ओर गये स्थानीय लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची देवीपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। अचानक घटी इस घटना ने आसपास गांवों में दहशत और भय का माहौल पैदा कर दिया है। घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे SDPO अशोक कुमार सिंह ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि शव को किसी अन्य स्थान से लाकर यहां फेंका गया है। इसके बाद अपराधियों ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को आग के हवाले किया, लेकिन जल्दबाजी के कारण वे इसे पूरी तरह जला नहीं सके। उन्होंने आशंका जताई कि अपराधी पहचान छिपाने की कोशिश में थे। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

