अतिक्रमण मुक्त कराने रेलवे फोर्स के साथ पहुंची आसनशोल डीआरएम की टीम, दर्जनों घरों को किया गया ध्वस्त,फ्रेड कोरिडोर निर्माण को लेकर चलाया जा रहा अभियान…

अतिक्रमण मुक्त कराने रेलवे फोर्स के साथ पहुंची आसनशोल डीआरएम की टीम, दर्जनों घरों को किया गया ध्वस्त,फ्रेड कोरिडोर निर्माण को लेकर चलाया जा रहा अभियान…

धनबाद(NIRSA): आसानशेल रेल डिविजन द्वारा सोमवार को मुगमा रेलवे क्रोसिंग के समीप शिवडंगाल रेलवे की जमीन पर वर्षो से जीवन यापन कर रहे लोगों के घरों को अतिक्रमण मुक्त कराने आरपीएफ फोर्स के साथ आसनसोल डीआरएम की टीम पहुंची। डीआरएम की टीम की देखरेख में तीन बुलडोजरों की मदद से दर्जनों घरों को ध्वस्त किया गया। घरों पर बुलडोजर चलता देख वर्षो से रह रहे लोगों के आंखों से आंसू झलक गए। वही खाली कराने पहुंचे पदाधिकारी को लोगों के आक्रोश का भी समाना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना था कि दो दिन पहले ही रेल विभाग द्वारा यह सूचना दिया गया कि सभी को अतिक्रमण मुक्त करना है और आज सुबह आकर बुलडोजर चलाने लगे। हम लोगों को कुछ और समय मिलना चाहिए था। हम लोगों के विस्थापन की भी व्यवस्था होनी चाहिए थी जो किसी ने नहीं किया। इस कप कपाती ठंड में हम लोग कहां जाएंगे, इसके लिए भी कोई व्यवस्था नहीं किया गया है..

मौके पर शिव कुमार सीनियर सेक्सन इंजिनियर ने कहा की यहां पर डीएफसी यार्ड का डेवलपमेंट होना है। इसको लेकर आज 60 घरों को तोड़ा जा रहा है। छोटाआमबोना तक लगभग 130 घरों को अतिक्रमण मुक्त किया जाना है। अतिक्रमण मुक्त कराने का यह अभियान शुरू हो गया है। इसके बाद कुमारधुबी की ओर अभियान 6 जनवरी और 13 जनवरी को भी चलाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य है फ्रेड कोरिडोर का निर्माण होना। इस दौरान काफी संख्या में रेल पुलिस एवं निरसा थाना का पुलिस बल भी मौजूद था..

NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *