
निरसा(NIRSA):निरसा भाजपा टीम के द्वारा निरसा स्थित पंजाबी मिलन प्रांगण में अटल स्मृति कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के तौर पर धनबाद के पूर्व भाजपा सांसद पी एन सिंह उपस्थित हुए l विगत 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 101 जन्म तिथि मनाई गई l जिसको भाजपा पूरे देश में स्मृति सम्मेलन के रूप में हर विधानसभा क्षेत्र में मनाने का काम कर रही है l इसी कड़ी में निरसा में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l पूर्व सांसद के साथ पूर्व भाजपा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ,जिला कमेटी के सदस्य गण तथा सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता उपस्थित हुए l कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के विचारों को कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया। वहीं मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पी एन सिंह ने उनके साथ बिताए अपनी पलों की यादों को सभी के साथ साझा किया और कहा कि उनके कार्यकाल में हम उनके काफी करीब थे उनकी सरकार में थे और भली-भांति उनके विचारों से अवगत हुए जिस तरह से वह हमेशा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की शिक्षा सभी को देते हैं। उसे आज हर नेता को समझने और मानने की जरूरत है l उन्हीं के सरकार में झारखंड को एक अलग राज्य मिलने का सौभाग्य मिला था l
NEWSANP के लिए निरसा से मनोज सिंह कि रिपोर्ट

