अजग गजब..दिन में ये चोर गंजा हो जाता था,और रात में बिग पहनकर बाल लगा लेता था..एक गलती से पुलिस ने दबोच लिया…

अजग गजब..दिन में ये चोर गंजा हो जाता था,और रात में बिग पहनकर बाल लगा लेता था..एक गलती से पुलिस ने दबोच लिया…

उत्तर प्रदेश(UTTAR PRADESH):एक ऐसा शातिर चोर जो गंजा होकर अपराध करता है. रात में विग पहन लेता है और पुलिस को चकमा देता रहता है. ये किसी बॉलीवुड फिल्म का सीन सा लगता है ना? पर ये हकीकत है. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर बदमाश को दबोच लिया है. नाम है जितेंद्र उर्फ जीतू. मैनपुरी का रहने वाला ये बदमाश 28 मामलों का अपराधी है.

मंगलवार की रात सिकंदराबाद थाने की पुलिस रूटीन चेकिंग पर दनकौर रोड के पावर हाउस के पास गश्त दे रही थी. पुलिस को अचानक एक बाइक पर दो संदिग्ध दिखे. पुलिस ने उन्हें रोका. लेकिन दोनों ने क्या किया? सीधे गोली चला दी. पुलिस ने सेल्फ-डिफेंस में जवाब दिया, और उनमें से एक घायल हो गया. दूसरा आरोपी वहां से फरार हो गया.

घायल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये वही जीतू है, जिसकी तलाश में यूपी, दिल्ली और हरियाणा की पुलिस जानें कहां-कहां घूम रही थी. जीतू का साथी अंधेरे में फरार हो गया. पुलिस पर गोलीबारी करने में शामिल था या नहीं ये फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन जीतू के पास से एक पिस्टल, जिंदा और खाली कारतूस, नकदी, चोरी की बाइक… और हां, वो ‘मैजिक विग’ भी बरामद हुआ है.

अब सुनिए जीतू का ‘स्मार्ट’ फॉर्मूला. ये भाई साहब अपराध हमेशा गंजे सिर पर करते थे. सीसीटीवी में गंजा चेहरा कैद हो जाता, लेकिन पकड़े जाने का डर लगता तो तुरंत विग ठोक लेता. बालों वाला लुक हो जाता, और पुलिस वाले कन्फ्यूज. ‘ये वही है या कोई और?’ इसी चालाकी से 28 केसों… चोरी, लूट, फायरिंग, सब में बच निकला. मैनपुरी से शुरू होकर दिल्ली-हरियाणा तक इसका ‘नेटवर्क’ फैला था.

NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *