सिंदरी(SINDRI): 23 जनवरी शुक्रवार को सरस्वती पूजा,बसंत पंचमी पर्व एवं गुरुदेव के आध्यात्मिक जन्म दिन के पावन अवसर पर, हरेक साल की भांति साधना कक्ष में बारह घंटे का गायत्री महामंत्र का जाप , तथा गायत्री ज्ञान मंदिर सिन्दरी के यज्ञशाला में तीन कुण्डीय हवन यज्ञ किया गया । गायत्री परिवार एवं आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अनेकों भाई, बहनों के साथ बच्चे बच्चीयों ने हवन यज्ञ पूजा में शामिल हुए। गायत्री हवन यज्ञ पूजा चार पालियों में सम्पन्न हुई। गुरुदेव के सूक्ष्म संरक्षण में बहन सिम्पी सिंह,सरिता सिंह,सालिनी दीदी ने मंत्रोच्चारण व कलश स्थापना पूजा अर्चना कर पूजा सम्पन्न किया। तत्पश्चात् इसके साथ ही विद्यारंभ संस्कार, नाम संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार भी सम्पन्न कराया गया। मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु भाई बहनों ने हवन- यज्ञ एवं महा आरती में भाग लिया। बहनों द्वारा भजन कीर्तन किया गया। और देव सत्ता के अनुगामी बनने हेतु कृत संकल्पित हुए। साथ ही पूज्य गुरुदेव, माता जी, मां गायत्री, मां सरस्वती जी से प्रार्थना किया कि सभी के जीवन में सुख शांति समृद्धि एवं सफलता का संचार हो।
गायत्री मंत्र जाप से नई उर्जा मिलती है। जो हमारे जीवन को अच्छा कार्य , अच्छी विचार तथा उज्जवल भविष्य की ओर ले जाती है। इसके साथ ही शांति जल की वर्षा, पूर्णाहुति कर पूजा सम्पन्न हुआ। अंत में सभी लोगों ने महाप्रसाद भोग ग्रहण किये।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

