धनबाद(SINDRI): अखिल विश्व गायत्री परिवार,देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से आई छात्रा – बहनों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बी आई टी सिन्दरी ,एस के फोर सिंदरी आइडियल पब्लिक स्कूल के बच्चों को भारतीय संस्कृति, समाज हित, नैतिक शिक्षा, विधार्थी के जीवन शैली,वैज्ञानिक अध्यात्म पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाली साथ ही वृक्षारोपण कार्य के प्रति भी लोगो को जानकारी दी..
तीनों छात्रा बहन रीना , अलका, एवं पूर्वा ने कुप्रवृत्तियों से दूर रहने पर प्रकाश डाला। साथ ही रांगामाटी मनोकामना शिव मंदिर,पाथरडिह प्रज्ञा पीठ, डोमगड़ एन ए सी कालोनी,डी के फोर कालोनी , कांड्रा प्रज्ञा पीठ,के प्रांगण में, संध्या गीत संगीत भजन कर गुरुदेव के सूक्ष्म संरक्षण में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ शांतिकुंज हरिद्वार से आई छात्राओं,बहनों ने पूजा अर्चना एवं दीप यज्ञ आरती के साथ पूजा संपन्न किया..
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भाई बहनों ने अपने अपने घर से दीप लाकर दीप यज्ञ भजन संध्या में भाग लेकर आनन्दीत हुए । इसके साथ ही,हवन – यज्ञ पूजा अर्चना आरती के साथ पूजा संपन्न हुआ। साथ ही संध्या में डोमगड़ एन ए सी कॉलोनी में दीप यज्ञ के माध्यम से जन्म दिवस संस्कार किया गया ..
NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट