धनबाद(NIRSA) : अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति का जिला स्तरीय सम्मेलन बुधवार को यज्ञारकुंड दक्षिण पंचायत स्थित तपन बाउरी के आवासीय परिषर में हुई इस सम्मेलन की अध्यक्षता अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष गौर चंद्र बाउरी की अध्यक्षता में हुई वहीं संचालन प्रदीप बाउरी ने किया सर्वप्रथम उपस्थित सभी सदस्यों ने डॉ० बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए उसके पश्चात उपस्थित गणमन सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते केंद्रीय अध्यक्ष गौर चंद्र बाउरी ने सर्वसम्मति से अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति का जिला अध्यक्ष तपन बाउरी उर्फ दारा बाउरी, जिला प्रभारी चिरकुंडा नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष डब्लू बाउरी एवं महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना देवी को मनोनीत किया गया, समाज के उपस्थित सैकड़ो सदस्यों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को पुष्प की माला एवं पुष्प गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
वही मीडिया को संबोधित करते हुए डब्लू बाउरी ने बताया कि समाज द्वारा जो मुझे दायित्व दिया गया है मैं उसे निष्ठा पूर्वक निभाऊंगा ,नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष तपन बाउरी ने बताया कि समाज ने मुझे बहुत बड़ी दायित्व दी है और मैं वादा करता हूं कि समाज में शिक्षा का अलख जगाऊंगा और अपने समाज के लोगों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करूंगा, वहीं महिला जिला अध्यक्ष वंदना देवी ने बताया कि समाज में महिला उत्थान के लिए नित्य समर्पित रहूंगी सदैव महिला हित के लिए कार्य करती रहूंगी। केंद्रीय अध्यक्ष गौर चंद्र बाउरी ने कहा कि सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई देता हूं और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इन सबों के नेतृत्व में हमारा बाउरी समाज अग्रिम भूमिका निभाएगा और समाज के दबे कुचले एवं शोषित लोगों की आवाज बनकर उभराएंगे सभी को समाज की ओर से शुभकामना देता हूं…
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…