पुटकी(PUTKI): अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्ट फेस्टिवल-2024 जो पांच दिवसीय एक दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक जगन्नाथ पूरी उड़ीसा मे आयोजित हैं में भाग लेने के लिए बोकारो जिला के चंदनक्यारी प्रखंड अंतर्गत सीलफोड सुयाडीह निवासी अजय शंकर महतो का चयन किया गया है..
अजय शंकर महतो को झारखंड का पहला सेंड आर्टिस्ट होने का गौरव प्राप्त है। अजय शंकर महतो पिछले डेढ़ दशक से दामोदर नदी के तट पर झारखंड के संस्कृति जल, जंगल, जमीन ,पर्यावरण संरक्षण, मतदाता जागरूकता एवं सामाजीक मुद्दो और झारखंड की महापुरुषों के त्याग व बलिदान की गाथा रेत ( बालू )में उकेर कर अपनी कलाकृति के माध्यम से समाज को एक संदेश व दिशा देने का काम लगातार करते आ रहे है.
जो आज भी जारी है इसी क्रम में अजय शंकर महतो का चयन विश्व स्तरीय बहुचर्चित सेंड आर्ट फेस्टिवल 2024 जो की चंद्रभागा कोणार्क पुरि उडिसा स्थित बीच पर 01दिसंबर से 05 दिसम्बर तकआयोजित की गई है ।मे किया गया है इस फेस्टिवल में देश -बिदेश के चयनित सैंड आर्टिस्ट भाग लेकर अपने कला के जौहर दिखाएंगे..
महतो ने कहा कि मैं आज बहुत खुश गौरवन्वित हूं की विश्व स्तरीय फेस्टिवल का हिस्सा बना हुं यह मेरा वर्षों का मेहनत का नतीजा है बहुत खुशी हो रही है की फेस्टिवल में मैं अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करूंगा,इस दरमियान मुझे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ाहैं ..
परंतु मैंने कभी हार नहीं माना और ना ही मैं कभी हताश हुआ । अंततः मुझे सफलता प्राप्त हुआ मुझे आशा और पूर्ण विश्वास है कि मैं उड़ीसा में आयोजित पांच दिवसीय सैंड आर्ट फेस्टिवल में अपने राज्य एवं देश का सफलता पूर्वक प्रतिनिधित्व कर एक अमिट छाप छोड़ सकूं..
NEWSANP के लिए पुटकी से तापस पालित की रिपोर्ट