आसनसोल(ASANSOL):पश्चिम बंगाल आसनसोल के अंडाल मे एक बस और मारुती भेन की जोरदार टक्कर हो गई हैं, जिस टक्कर मे मारुती भेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त तो हुआ ही है, साथ मे मारुती भेन मे सवार मारुती भेन के चालक माहताब आलम और उनके भाई फैयाज आलम बुरी तरह घायल हो गए हैं, दोनों घायल भाइयों को अंडाल थाना पुलिस ने इलाज के अस्पताल भेजा है, जहाँ दोनों भाइयों का इलाज चल रहा है.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…